Moradabad Latest News: मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक व्यक्ति की बॉडी उसके ही घर के अंदर सड़ी हालात में फंदे पर लटके मिलने पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Trending Photos
Moradabad Hindi News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक मेरठ जैसी घटना सामने आई है. जहां पर एक घर के अंदर एक व्यक्ति की सड़ी हालत में फंदे से लटकी लाश मिली. मृतक की पहचान राजीव के रूप में हुई है, जो दो बेटों के पिता थे और फैक्ट्री में चेकर का काम करते थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कहां का है मामला?
दरअसल ये मामला थाना मझौला क्षेत्र के शाहपुर गांव की बताई जा रही है. जहां पर
मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी रेनू पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि रेनू के अवैध संबंध थे और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोची-समझी साजिश के तहत राजीव की हत्या कर दी.
परिजनों के अनुसार
शुक्रवार को घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान से बदबू आने लगी. मृतक की पत्नी रेनू ने पुलिस चौकी पहुंच कर बयान दिया कि उसका पति चार दिन से लापता है, जबकि हकीकत में राजीव का शव उसी घर में फंदे से लटका हुआ था. मृतक के भाई राकेश और अन्य परिजनों ने बताया कि रेनू का चरित्र ठीक नहीं था और वह अपने पति के साथ अक्सर मारपीट करती थी.
राकेश ने बताया कि शादी के बाद से ही घर में कलह का माहौल था, जिसके चलते राजीव अलग किराए के मकान में रहने लगा था. वहीं मृतक के रिश्तेदार राज मलिक ने कहा कि मोहल्ले वालों ने भी बताया कि घर से अक्सर झगड़े की आवाजें आती थीं, लेकिन लोगों ने इसे आपसी मामला समझकर अनदेखा कर दिया.
मृतक के भतीजे उदय ने भी बताया कि घटना वाले दिन उसकी चाची रेनू के भाई शेरू ने उसे फोन कर सूचना दी थी कि राजीव का निधन हो गया है और वह तीन-चार दिन से कमरे में बंद थे.
पुलिस का बयान
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और दाह संस्कार भी हो चुका है. पुलिस परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार कर रही है. तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी लगी हुई है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.
पति को मिले शहीद का दर्जा... पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने बताई पूरी कहानी