नोएडा की नामी सोसाइटी की काट दी बिजली, करोड़ों का बिल न चुकाना पड़ा भारी, 100 से ज्‍यादा परिवारों के सामने बिजली संकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2821886

नोएडा की नामी सोसाइटी की काट दी बिजली, करोड़ों का बिल न चुकाना पड़ा भारी, 100 से ज्‍यादा परिवारों के सामने बिजली संकट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक नामी सोसाइटी की बिजली काट दी गई. इस सोसाइटी में रह रहे 100 से ज्‍यादा परिवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. आरोप है कि बिजली विभाग ने बिना नोटिस के सप्‍लाई कट कर दी है. 

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज-1 की सोसाइटी में रह रहे सैकड़ों परिवारों को सोमवार सुबह से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पूरे सोसाइटी की बिजली काट दी गई है. लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण नेशनल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) ने यह कार्रवाई की है. 

करोड़ों का बकाया तो काट दी बिजली 
एनपीसीएल अधिकारियों के मुताबिक, सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी पर कुल 1.76 करोड़ रुपए का बकाया है. इसमें 1.26 करोड़ से अधिक की राशि एक साल से भी ज्यादा समय से लंबित है. वहीं, अप्रैल 2025 से अब तक के लगभग 50 लाख रुपये भी नहीं चुकाए गए हैं. कई बार नोटिस भेजने और चेतावनियों के बावजूद जब बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो एनपीसीएल ने सख्त कदम उठाते हुए बिजली काट दी. 

स्‍थानीय लोगों ने लगाए ये आरोप 
एनपीसीएल प्रवक्ता के अनुसार, सोसाइटी को पहले भी कई बार लिखित और मौखिक रूप से चेतावनी दी गई थी. यहां तक कि अंतिम नोटिस भी बीते सप्ताह दिया गया था, जिसमें साफ उल्लेख किया गया था कि यदि बकाया राशि तत्काल प्रभाव से नहीं चुकाई गई तो बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी. बिजली कटने से सोसाइटी के निवासी बेहद परेशान हैं. पानी की आपूर्ति, लिफ्ट, सुरक्षा उपकरण और अन्य दैनिक जरूरतों पर सीधा असर पड़ा है. कई वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को गर्मी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. 

जिम्‍मेदार लोगों पर हो कार्रवाई 
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल समय पर भरने के लिए उन्होंने मेंटेनेंस एजेंसी को नियमित भुगतान किया है, लेकिन एजेंसी की लापरवाही और अनियमितता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और बिजली जल्द से जल्द बहाल की जाए. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news

;