Noida Weather: नोएडा-गाजियाबाद वालों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. शाम होते-होते कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बारिश हुई.
Trending Photos
Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा-गाजियाबाद मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. शाम होते ही झमाझम बारिश हो गई. इसके चलते मौसम सुहावना हो गया. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे नोएडा वालों को राहत मिल गई है. लोग घरों से बाहर निकल कर बारिश में भीगते दिखे. गाजियाबाद में भी बारिश हुई तो लोगोंं के चेहरे खिल उठे.
गर्मी से मिली राहत
नोएडा में पिछले एक हफ्ते से तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान हो गए थे. जून का आधा महीने बीत चुका था लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. मंगलवार शाम को नोएडा के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. नोएडा समेत एनसीआर क्षेत्र में मौसम ने करवट बदल ली है. सुबह से शाम तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में तेज बारिश हो सकती है.
ग्रेटर नोएडा में बदला मौसम
वहीं, ग्रेटर नोएडा में सूरज की तपिश से लोग बेहाल थे. मंगलवार दोपहर होते-होते तेज हवा चलने लगी. दोपहर बाद शाम तक अचानक मौसम का रुख बदल गया. तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. कुछ ही देर में झमाझम बारिश हो गई. ग्रेटर नोएडा में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे. गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिल गई है. मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में बारिश का दौर शुरू होने वाला है.
21 जून तक झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव हो गया है. 18 से 21 जून तक नोएडा और आसपास के इलाकों में कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की संभावना है. गर्मी से हल्की राहत मिलेगी.
गाजियाबाद में भी हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जून तक मानसून नोएडा में आधिकारिक रूप से दस्तक दे सकता है. गाजियाबाद में मंगलवार को अचानक हुई तेज बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया. तेज बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो गई है. गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. बारिश के बाद तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया.
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा में नरम पड़े मौसम के तेवर, NCR वाले बारिश के लिए हो जाइये तैयार!
यह भी पढ़ें : Noida Shopping Malls: घूमते-घूमते थक जाओगे...इतना बड़ा है नोएडा के ये नया मॉल, GIP-DLF भी लगेंगे छोटे