यूपी कैबिनेट मंत्री से ₹2 करोड़ की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे रची गई साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2529476

यूपी कैबिनेट मंत्री से ₹2 करोड़ की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे रची गई साजिश

Prayagraj News: आरोपियों की गिरफ्तारी से साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस अब अन्य संभावित ठगों और इस नेटवर्क से जुड़े विदेशी संपर्कों की तलाश कर रही है. मामले की जांच जारी है.

nand gopal nandi
nand gopal nandi

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) की कंपनी से ₹2.08 करोड़ की कथित ठगी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि ये आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पटना के दिव्यांशु, मऊ के पुलकित द्विवेदी, और बरेली के संजीव कुमार, सुरजीत सिंह, तथा विजय कुमार के रूप में हुई है.

ठगी का तरीका: मंत्री की कंपनी ‘इकावो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड’ के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को 13 नवंबर को एक व्हाट्सऐप मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले के प्रोफाइल में मंत्री के बेटे अभिषेक गुप्ता की फोटो लगी हुई थी. संदेश में कहा गया कि यह उनका नया नंबर है और एक मीटिंग के लिए जरूरी जानकारी मांगी गई. अकाउंटेंट रितेश ने इसे असली मानते हुए कंपनी के अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर कर दी. इसके बाद, दो खातों से ₹65 लाख और ₹75 लाख भेजने को कहा गया. रितेश ने बात मानते हुए कुल ₹2.08 करोड़ ट्रांसफर कर दिए.बाद में जब उन्होंने कंपनी के निदेशक अभिषेक गुप्ता से बात की, तो पता चला कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया था. तब इस साइबर ठगी का खुलासा हुआ.

गिरोह का खुलासा: पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे टेलीग्राम के जरिए विदेशी साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं. ठगी से प्राप्त धनराशि को वे क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते हैं. पुलिस ने बताया कि गिरोह तकनीक का इस्तेमाल कर बड़ी चालाकी से लोगों को धोखा देता था.

यह भी पढ़ें-
Allahabad News: यूपी में सात जिला जज का ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
"इंदिरा इज बैक", प्रयागराज में आनंद भवन के बाहर लगे पोस्टर, दादी इंदिरा के साथ दिखीं प्रियंका

 

TAGS

Trending news

;