यूपी में PGT, TGT और TET परीक्षा की तारीखें घोषित, तीन साल के इंतजार के बाद बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2863864

यूपी में PGT, TGT और TET परीक्षा की तारीखें घोषित, तीन साल के इंतजार के बाद बड़ा ऐलान

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक टीचर (टीजीटी) की परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. 

 

 

यूपी में PGT, TGT और TET परीक्षा की तारीखें घोषित, तीन साल के इंतजार के बाद बड़ा ऐलान

Prayagraj News:  उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सरकारी शिक्षक भर्ती की राह देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने बहुप्रतीक्षित PGT, TGT और TET परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है. वर्षों से परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह राहत भरी खबर है. 

कब होंगी परीक्षा
आयोग के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के लिए परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को कराई जाएगी. साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तारीख भी घोषित कर दी गई है, जो 29 और 30 जनवरी 2026 को होगी.

3 साल पहले निकला था भर्ती विज्ञापन
गौरतलब है कि TGT और PGT भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2022 में जारी किया गया था, और तब से ही अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों को लेकर आंदोलनरत थे. सिर्फ TGT पदों के लिए 8.69 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. कुल 3539 पदों पर भर्ती होनी है, जिसकी प्रतीक्षा छात्र पिछले तीन साल से कर रहे थे.

एडमिट कार्ड कब मिलेगा? 
UPESSC ने बताया कि PGT, TGT और TET परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से ठीक 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों युवाओं के लिए यह खबर उम्मीद की एक नई किरण बनकर आई है. लंबे इंतजार के बाद अब परीक्षा की तारीखों के साथ छात्रों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का मौका मिला है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news

;