PM Modi Varanasi Visit Highlights: वाराणसी में 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च , महादेव के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल, काशी में बोले पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2864154

PM Modi Varanasi Visit Highlights: वाराणसी में 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च , महादेव के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल, काशी में बोले पीएम मोदी

Uttar Pradesh News Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 2200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी मौजूद रहे. पढ़िए पल पल की अपडेट.

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

 UP News 2 August 2025  News Highlights: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. इससे पहले पीएम मोदी ने 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जोरदार स्‍वागत की तैयारी की थी. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है. रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED की ओर से  दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ED ने व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर भूमि से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की है.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

02 August 2025
19:07 PM
19:06 PM

UP/UK News Live Update: मंडलीय समीक्षा के लिए सीएम योगी के ताबड़तोड़ दौरे
सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही मंडलीय समीक्षाएं शुरु करने वाले हैं. इसके लिए वो प्रदेश भर के कई शहरों में ताबड़तोड़ दौरे करेंगे. 4 अगस्त को सीएम योगी सहारनपुर के लिए प्रस्तावित दौरा है. यहां सीएम योगी मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. 4 अगस्त को ही सीएम मेरठ भी पहुंच सकते हैं. 5 अगस्त को सीएम योगी का आगरा दौरा प्रस्तावित है. 

 

18:20 PM

UP/UK News Live Update: 317 दिन बाद साप विधायक जाहिद बेग को मिली जमानत
भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग को 317 दिन बाद कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. जाहिद बेग पर नौकरानी की आत्महत्या के मामले में मुकदमा  चल रहा था. जेल से रिहा होते ही जाहिद बेग अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. समर्थकों ने जाहिद बेग का माल्यार्पण कर खुशी जताई,  विधायक बोले – विधानसभा में उठाऊंगा प्रताड़ना का मुद्दा. अपने विधानसभा क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का वादा किया. 

17:50 PM

UP/UK News Live Update:चंदौली में डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राहुल को कड़ा जवाब
शनिवार को चंदौली के चकिया पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. केशव मौर्य यहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के भाई के देहांत के बाद मिलने पहुंचे थे. श्रद्धांजलि देने के बाद केशव मौर्य ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया. राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान, "कृषि कानून के विरोध में आंदोलन के दौरान अरुण जेटली द्वारा मुझे धमकी दी गई थी" के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा... "राजनीति में कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो राष्ट्रीय जनता दल हो और इनको अभी आने वाले कई दशकों तक सत्ता का स्वाद का एहसास होने की संभावना नहीं लग रही है."

17:22 PM

UP/UK News Live Update:लखनऊ में कल भाजपा की बड़ी बैठक
लखनऊ में कल रविवार को भाजपा ने बैठक पुलाई है. यह बैठक रविवार सुबह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 11 बजे से शुरु होगी. इस बैठक में भाजपा के सभी विधायकों के अलावा सभी जिला अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारिओं को बुलाया गया है. इसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. 

16:58 PM
UP/UK News Live Update: उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग बूथ लेवल अधिकारियों पर मेहरबान
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना कर दिया है. BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया. उत्तराखण्ड में लगभग 13 हज़ार बीएलओ, 70 ईआरओ कार्यरत है. SSR/SR के लिए बीएलओ को ₹2000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप मे भुगतान किया जायेगा.
16:17 PM

UP/UK Live Update: मेरठ में पति ने 7 महीने की गर्भवती पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या की
मेरठ में एक शख्स ने अपनी   7 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद ही इस बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति ने पत्नी के चेहरे, सर और पेट पर चाकू से कई वार किये थे. पति को पत्नी पर किसी और से संबंध का शक था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है. घटना थाना गंगानगर क्षेत्र की बताई जा रही है.

14:34 PM

UP Latest News: 10 हजार की नौकरी करने वाले के नाम पर 27 करोड़ का कारोबार!

यूपी के बदायूं में फ्रॉड का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक युवक, जो एक मेडिकल स्टोर में सेल्समैन की नौकरी करता है और जिसकी सैलरी मात्र 10 हजार रुपये है, उसे जीएसटी विभाग से नोटिस मिला कि उसके नाम से रजिस्टर्ड मैसर्स पाल इंटरप्राइजेज नामक फर्म ने करीब 27 करोड़ रुपये का व्यापार किया है. हैरानी की बात यह है कि इस फर्म का कोई भी जीएसटी रिटर्न अभी तक दाखिल नहीं किया गया है.

13:29 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:  चॉकलेट देकर बच्ची को सुनसान फ्लैट में ले गया युवक

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ गंदी हरकत की कोशिश करने के आरोप वाले युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर और बहला-फुसलाकर स्कूटी पर बैठाकर फ्लैटों की तरफ ले गया था.

13:26 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:नया भारत भोलेनाथ का भक्त, दुश्मनों के लिए कालभैरव: पीएम मोदी का यूपी में शक्ति प्रदर्शन

सेवापुरी में पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत भोलेनाथ को पूजता है और जरूरत पड़ने पर कालभैरव बनकर दुश्मनों को जवाब देता है। उन्होंने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण की घोषणा करते हुए यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और विकास नीति की सराहना की। सेवापुरी के क्रांतिकारी इतिहास की भी चर्चा की।

13:06 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: वही खरीदेंगे, वही बेचेंगे-पीएम मोदी
काशी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्तमान में हर देश अपने-अपने आर्थिक हितों पर फोकस कर रहा है. ऐसे में हम भी संकल्प लें कि वही खरीदेंगे और वही बेचेंगे जिसे बनाने में किसी न किसी रूप में किसी भारतीय का पसीना बहा हो.

12:50 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:वाराणसी से CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन 
'ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद PM मोदी का दौरा'
'प्रधानमंत्री मोदी जी 51वीं बार काशी आए हैं'
प्रधानमंत्री जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं- CM
'पहलगाम के आतंकियों का घर में घुसकर सफाया किया'

12:45 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: 'केवाईसी के लिए आपके दरवाजे पर पहुंच रहे बैंक'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में 55 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए. जिन लोगों ने कभी बैंक का दरवाजा नहीं देखा, उनके खाते खोले गए. आप लोगों ने मोदी को काम पर लगाया और मोदी काम कर रहा है. 10 साल बात खातों की केवाईसी होती है. आप लोगों को परेशानी से बचाने के लिए बैंक कैंप लगाकर आपके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं.

12:30 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: 'तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं. हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. ये आंकड़ा सुनकर सपा वाले तो साइकिल लेकर ही भाग जाएंगे. अभी तक हमने 1.5 करोड़ लखपति दीदी बनाकर आधा लक्ष्य हासिल भी कर लिया है. महिलाओं के लिए सरकार एक बहुत बड़ा काम कर रही है.

12:15 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: दिव्यांगों को विशेष सहायक उपकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को विशेष सहायता उपकरण बांटे. इसी कड़ी में उन्होंने बबली कुमारी को विशेष चश्मा प्रदान किया.

12:00 PM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम बोले-ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज हम काशी से देशभर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं. सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों के साथ जुड़ने का मौका है, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार काशी आया हूं.

11:50 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम बोले-भोलेनाथ और मां गंगा को नमन 
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में मैं बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर सकूं, लेकिन अगर मैं वहां गया, तो अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होगी और वे पूजा-अर्चना नहीं कर पाएंगे. इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं.

11:44 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम बोले-बदला लेने का वादा पूरा किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद मेरा मन दुख से भर गया था. घटना के बाद मैंने बाबा विश्वनाथ से पीड़ितों के लिए हिम्मत मांगी. इसके आगे उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मैंने अपनी बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वादा पूरा किया.

11:37 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. इससे पहले पीएम मोदी ने 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जोरदार स्‍वागत की तैयारी की थी.

11:10 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: PM नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी 

11:10 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: काशी से PM मोदी के लिए जाएगी राखी
मुस्लिम बहनों ने भेजी खास राखी
PM मोदी ने दिलाई तीन तलाक से आज़ादी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर बनी राखी

11:00 AM

Uttar Pradesh News Live: मारपीट का वीडियो वायरल
उन्नाव- एक पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो वायरल, पेट्रोल पंप पर मारपीट करते दिख रहे एक दर्जन से ज्यादा लोग, मारपीट का CCTV आया सामने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 7 ज्ञात, 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा, आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहे का है मामला

10:55 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: लोगों में जबरदस्त उत्साह
वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन पर दिखा जबरदस्त उत्साह, हर-हर महादेव का लगा जयकारा, वाराणसी के सेवापुरी स्थित कालिका धाम के बनौली गांव में जनसभा स्थल पर लोगों में उत्साह

10:35 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा 
पीएम के स्वागत में उमड़ा जलसैलाब 
बनौली गांव में मोदी का स्वागत 
काशी को मिलेगा विकास वरदान 
2200 करोड़ की मिलेगी सौगात 

 

10:35 AM
PM Modi Varanasi Visit LIVE: वाराणसी ब्रेकिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे
10:25 AM

Uttar Pradesh News Live: ग्राउंड जीरो से देखें हमीरपुर के हालात
प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
जगह-जगह जलभराव

10:12 AM
Uttar Pradesh News Live: लखनऊ छांगुर से जमीन का सौदा करने वालों से भी ईडी की पूछताछ मधपुर में जमीन बेचने वाले लोगों को ईडी ने बुलाया 5 बीघा 13 बिस्वा जमीन सवा करोड़ में छांगुर को बेची थी मधुपुर के पूर्व प्रधान जुम्मन खान को भी 5 अगस्त को बुलाया गया जमीन बेचने के लिए लेनदेन और अभिलेख साथ लाने को कहा गया नसरीन की कोठी के लिए पूर्व प्रधान ने 42 लख रुपए में दी थी जमीन ईडी ने छांगुर और उसके करीबियों पर 17 जुलाई को की थी छापेमारी
10:11 AM
Uttar Pradesh News Live: लखनऊ हर घर तिरंगा अभियान आज से होगा शुरू
 आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. 2 से 8, 9 से 12 अगस्त तक दूसरा और 13 से 15 अगस्त तक तीसरा चरण मुख्य सचिव एसपी गोयल ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जारी किए निर्देश स्कूलों में विशेष तौर पर होंगे तिरंगा अभियान के कार्यक्रम यूपी सरकार चौथे वर्ष कर रही है हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन यूपी सरकार के विभिन्न विभाग भी कार्यक्रम में होंगे शामिल प्रदेश भर में सेल्फी अपलोड के साथ ही होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गृह, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस के साथ सिविल डिफेंस निकालेगा तिरंगा बाइक और साइकिल रैली 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी भवनों पर फहराया जाएगा तिरंगा
10:09 AM

Uttar Pradesh News Live:  प्रयागराज गंगा और यमुना के जलस्तर ने खतरे के निशान को पार किया
दोनों नदियों के जलस्तर ने खतरे के निशान को पार किया, गंगा और यमुना 84.78 सेंटीमीटर खतरे के निशान को पार किया, प्रयागराज में दोनों नदियों के रौद्र रूप से हालात हुए खराब, गंगा और यमुना ने तटवर्ती इलाकों के लोगों की बढ़ी मुश्किलें, बाढ़ से प्रभावित लोगों ने घरों से पलायन करना शुरू किया.

09:40 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:PM मोदी के स्वागत में तैयार वाराणसी 
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज 
9 करोड़ 70 लाख किसानों को फायदा 
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त करेंगे जारी 

09:11 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: इन परियोजनाओं का तोहफा
जिन परियोजनाओं की पीएम शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, उनमें 269.10 करोड़ रुपये का वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग, 42.22 करोड़ का मोहनसराय अदलपुरा रोड पर आरओबी, 2.54 करोड़ रुपये का रामनगर पीएसी में बैरक निर्माण, 22 करोड़ रुपये का गंगा किनारे के आठ घाटों का सीएसआर से पुनर्विकास, 2.56 करोड़ रुपये का कालिका धाम मंदिर, सेवापुरी का पुनर्विकास, 4.88 करोड़ रुपये का लालपुर स्टेडियम सिंथेटिक हाकी ग्राउंड पुनर्विकास समेत कुल 52 परियोजनाएं हैं.

 

09:06 AM

Uttar Pradesh News Live:  डिंपल के सम्मान में..बीजेपी मैदान में !
डिंपल के अपमान पर बीजेपी का विरोध
MLA राजेश्वर सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन  
BJP महिला मोर्चा ने जताया आक्रोश
महिलाओं का अपमान हम लोग नहीं सह सकते - MLA

 

08:54 AM

Uttar Pradesh News Live:  लखनऊ से बड़ी खबर
बारिश में बिना छाता निकले ऊर्जा मंत्री।
बिना एस्कॉर्ट ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा पहुंचे
1912 शिकायत निवारण केंद्र का किया निरीक्षण,
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 

08:52 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: ये है पीएम का पूरा शेड्यूल
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के स्पेशल विमान से पहुंचेंगे. जहां से वे सीधे जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. खास तौर पर बारिश को लेकर तैयारी की गई है. जनसभा स्थल पर 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई गई है. जर्मन हैंगर के अलावा पूरे पंडाल को वॉटरप्रूफ रखने के निर्देश दिए गए हैं.

 

08:38 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:  वाराणसी ब्रेकिंग प्रशासन के मुताबिक, पीएम मोदी आज सुबह 10:25 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। फिर सेना के हेलिकॉप्टर से सेवापुरी पहुंचेंगे। पीएम के आने से पहले ही सीएम योगी देर शाम वाराणसी पहुंच चुके हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा संगठन के सभी बड़े पदाधिकारी रहेंगे मौजूद। पूरे शहर में 1000 से ज्यादा होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे और स्वागत द्वार बनाए। सड़कों को सजाया गया है।

08:37 AM

Uttar Pradesh News Live:  कांग्रेस का ‘हिंदू आतंकवाद’ बयान
सनातन पर कांग्रेस का नया शब्दबाण
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

 

08:24 AM

Uttar Pradesh News Live:  प्रतापगढ़ में सपा की पाठशाला पड़ी महंगी 
स्कूल का ताला तोड़कर पढ़ाने का आरोप 
स्कूल में राजनीतिक प्रचार प्रसार का आरोप 
हेडमास्टर को भी BSA ने लिया निलंबित 

 

08:21 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में फसल बीमा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इससे किसानों को बहुत राहत मिली है क्योंकि कई किसान बीमा से वंचित हो रहे थे. फसलों के बीमा कराने की तिथि  31 जुलाई तक निर्धारित थी. सरकारी निर्देश के मुताबिक, अब सभी खरीफ की अधिसूचित फसलों के लिए फसल बीमा कराए जाने की आखिरी तारीख-गैर ऋणी किसानों के लिए 14 अगस्त और ऋणी किसानों (केसीसी/क्रॉपलोन) के लिए 30 अगस्त तक निर्धारित की गई है.

खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ी
किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब गैर-ऋणी किसान 14 अगस्त और ऋणी किसान (किसान क्रेडिट कार्ड/क्रॉप लोन) 30 अगस्त तक अपनी अधिसूचित फसलों धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, अरहर, मूंगफली, सोयाबीन और तिल का बीमा करा सकते हैं. किसान को उत्पादन मूल्य का केवल 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होता है. जबकि शेष राशि का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार करती हैं. यह जानकारी कृषि विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live:  रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED की ओर से  दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ED ने व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर भूमि से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की है.  ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में कल सुनवाई होगी। कोर्ट इस मामले में CBI की ओर से दाखिल चार्जशीट के आधार पर आरोप तय करने को लेकर जिरह सुन रहा है। CBI ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती , राबड़ी देवी समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है.नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर शिकायत पर कल राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी

 

08:15 AM

 Uttar Pradesh News Live: लखनऊ के आसमान में मचेगा घमासान! गरज-गरज बरसेंगे बदरा, होगा वज्रपात, यूपी के 24 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की वेबसाइट ने 2 अगस्त शनिवार के लिये बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, तेज गरज और चमक के साथ धीमे से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी कमी आएगी. फिर भी दिन का अधिकतम तापमान 32  डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगस्त और सितंबर में राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है। उन्होंने बताया कि “पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, जबकि पूर्वी भागों में यह सामान्य या थोड़ा अधिक रह सकता है. प्रशांत और हिंद महासागर की मौजूदा जलवायु स्थितियों में संभावित बदलाव भी आगामी बारिश को प्रभावित कर सकते हैं.

 

07:49 AM

 Uttar Pradesh News Live: कानपुर से बड़ी खबर
जनसाधारण एक्सप्रेस डिरेल हुई
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी ट्रेन
6 घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

 

07:42 AM

 Uttar Pradesh News Live: कांग्रेस का ‘हिंदू आतंकवाद’ बयान
सनातन पर कांग्रेस का नया शब्दबाण
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

 

07:36 AM

 Uttar Pradesh News Live: लखनऊ प्रदेश में फसलों का बीमा कराए जाने की तिथि बढ़ी

31 जुलाई तक निर्धारित थी फसलों के बीमा कराने की तिथि

गैर ऋणी किसान 14 अगस्त व ऋणी किसान 30 अगस्त तक करा सकेंगे फसलों का बीमा

सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, 72 घण्टे के अंदर किसानों को देनी होगी सूचना

फसल बीमा बैंक, कॉमन सर्विस सेन्टर या पोर्टल www.pmfby.gov.in पर किया जा सकता है पंजीकरण

क्षतिपूर्ति/क्लेम के साथ-साथ पंजीकरण में मदद, दस्तावेज संबंधी मार्गदर्शन के लिए फसल बीमा हेल्प लाइन नम्बर-14447 पर संपर्क कर सकते हैं किसान

07:34 AM

 Uttar Pradesh News Live:लखनऊ से बड़ी खबर
मेयर सुषमा खर्कवाल नगर आयुक्त से नाराज़
नगर आयुक्त गौरव कुमार को लिखा पत्र
4 अगस्त तक स्पष्टीकरण मांगा।

 

07:28 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:  काशी वालों को पीएम देंगे बड़ी सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी की यह जनसभा वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के कालिकाधाम (बलौनी) में हो रही है. यहां मंच से प्रधानमंत्री 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसका फायदा न सिर्फ काशी, बल्कि पूर्वांचल की जनता को मिलेगा. इतना ही नहीं वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने वाले हैं.

 

07:17 AM

 UP News Live: बुलंदशहर स्याना हिंसा में सजा का ऐलान 
5 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा 
33 दोषियों को सुनाई गई 7-7 साल की सजा 
गोवंश के अवशेष मिलने पर हुई थी हिंसा 

 

07:13 AM

 UP News Live: दंगे का मास्टरमाइंड हीरो कैसे बन गया ?  
जफर अली को जमानत...रिहाई पर स्वागत  
करीब 4 महीने बाद जेल से रिहाई  
कार में सवार जफर अली का रोड शो 

 

06:59 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE:  पीएम मोदी ‘पीएम-किसान योजना’ की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी.  इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है.

 

06:52 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: वहीं, पीएम मोदी के वाराणसी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘नई काशी’ बहुआयामी विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रही है। इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त भी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन उपहारों से बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा, शहरी विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की भावना और सशक्त होगी। आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री।”

06:50 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी आगमन पर स्वागत के लिए एक 'म्यूजिकल पाथवे' तैयार किया गया है. PM यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

06:43 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।”

06:42 AM

 UP News Live: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED की ओर से  दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ED ने व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर भूमि से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की है.

 

06:42 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी दौरे पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं.  इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनर्जनन, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. 

06:41 AM

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज काशी में..
 ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर आएंगे. अपने इस एक दिवसीय दौरे पर पीएम सिर्फ 2 घंटे ही काशी में बिताएंगे. यहां जनसभा को संबोधित करके वह वापस लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी पीएम कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

 

06:41 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने 2 अगस्त को काशी वासियों के लिए एक विशेष दिन बताया. 

 

01:10 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: 'पाकिस्तान के कई एयरबेस आईसीयू में हैं'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है- भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा. कांग्रेस के लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया. पाकिस्तान के कई एयरबेस तो आज भी आईसीयू में पडे़ हैं. पाकिस्तान दुखी है, ये तो समझा जा सकता है, लेकिन कांग्रेस और सपा वाले इन आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं.

01:05 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: वही खरीदेंगे, वही बेचेंगे-पीएम मोदी
काशी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्तमान में हर देश अपने-अपने आर्थिक हितों पर फोकस कर रहा है. ऐसे में हम भी संकल्प लें कि वही खरीदेंगे और वही बेचेंगे जिसे बनाने में किसी न किसी रूप में किसी भारतीय का पसीना बहा हो.

01:05 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: वही खरीदेंगे, वही बेचेंगे-पीएम मोदी
काशी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्तमान में हर देश अपने-अपने आर्थिक हितों पर फोकस कर रहा है. ऐसे में हम भी संकल्प लें कि वही खरीदेंगे और वही बेचेंगे जिसे बनाने में किसी न किसी रूप में किसी भारतीय का पसीना बहा हो.

01:00 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: 'पाकिस्तान के कई एयरबेस आईसीयू में हैं'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है- भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा. कांग्रेस के लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया. पाकिस्तान के कई एयरबेस तो आज भी आईसीयू में पडे़ हैं. पाकिस्तान दुखी है, ये तो समझा जा सकता है, लेकिन कांग्रेस और सपा वाले इन आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं.

01:00 AM

PM Modi Varanasi Visit LIVE: 'ब्रह्मोस के नाम से पाकिस्तान की नींद उड़ जाती है'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये नया भारत है, जो भोले नाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के लिए काल भैरव भी बन जाता है. ऑपरेशन सिंदूर में हमारे स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दूनिया ने देखी. हमारी स्वदेशी मिसाइलों, हमारे ड्रोन और हमारी ब्रह्मोस ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया है. ब्रह्मोस के नाम से तो पाकिस्तान को नींद भी नहीं आती है.

Trending news

;