UPMSP Class 10, 12 Results 2025 Updates: यूपी बोर्ड दसवीं और इंटरमीडिएट रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं 15 अप्रैल यानी आज नतीजे जारी होने की अफवाहों को भी बोर्ड ने फर्जी बताया है.
Trending Photos
UP Board 10th-12th Results 2025 Update: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह इंतजार जल्द खत्म होता नजर आ रहा है. बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी करने की किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 अप्रैल के बाद परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं.
15 अप्रैल को रिजल्ट आने का दावा फर्जी
वहीं, यूपी बोर्ड ने उन खबरों को फर्जी बताया है, जिनमें हाईस्कूल और बारहवीं के परिणाम 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे घोषित करने का दावा किया गया था. बोर्ड ने साफ कहा है कि परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसलिए छात्र-छात्राओं को सलाह है कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.
नोटिस से मिले थे संकेत!
हाल ही में यूपी बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि जो भी समाचार पत्र या संस्था परिणाम होस्ट करना चाहते हैं, वह 15 अप्रैल तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि नतीजों की घोषणा जल्द की जा सकती है. ध्यान रहे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड का पोर्टल चेक करते रहें.
मूल्यांकन के बाद छूटे प्रैक्टिकल भी हुए
यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच भी तय समय में पूरी कर ली गई थी. इसके बाद 7 और 8 अप्रैल को उन परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम भी हो गए. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई थी. इसके बाद परिणाम आने की कयासबाजी और तेज हो गई. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.upmsp.edu.in पर विजिट करते रहना चाहिए.
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी
बता दें कि दसवीं में 25 लाख 56 हजार 992 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं, बारहवीं में 25 लाख 77 हजार 733 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी.
कब आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?, जानें पिछले पांच साल में कब-कब आए थे 10वीं 12वीं के नतीजे