UP Sipahi Bharti Final Result News: होली से पहले यूपी पुलिस भर्ती के 60 हजार उम्मीदवारों को बड़ा तोहफा मिला है. बोर्ड ने आज सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दी है.
Trending Photos
UP Police Bharti Final Result: होली से पहले यूपी पुलिस भर्ती के उम्मीदवारों को बड़ा तोहफा मिला है. बोर्ड ने आज सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें 60244 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. इसमें 12048 महिलाएं हैं. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दी है.
यूपी कॉस्टेबल के करीब 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में करीब 1.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसके बाद उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. कॉस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल के बाद शारीरिक मानक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास अभ्यर्थियों को दौड़ परीक्षा के लिए बुलाया गया था. 10 फरवरी से पीएसी की सभी 12 वाहनियों में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था.
चयन परीक्षा में सामान्य वर्ग के 12937, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के मुकाबले 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के मुकाबले 14026 और अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के मुकाबले 1229 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
कुल पदों में किस वर्ग के कितने
वर्ग-आरक्षण : कटऑफ
सामान्य 24102 : 225.75926
EWS : 60240 : 209.26396
ओबीसी : 16264 : 216.58607
एसी-12650 : 196.17
एसटी :1204 : 170.03
कुल पद -60244
अगस्त में हुई थी लिखित परीक्षा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कराया गया था. जिसमें 34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. बीते साल नवंबर 2024 में इसका रिजल्ट घोषित हुआ था. जिसमें कुल 174316 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईटी, पीएसटी आदि आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला.
दिसंबर 2023 में हुई थी भर्ती प्रक्रिया शुरू
सिपाही के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी थी. जबकि 18 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन कर सकते थे. इसके बाद 18 और 19 फरवरी को एग्जाम कराया गया लेकिन पेपर लीक के चलते हुई लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद नए सिरे से परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट जारी, जानें EWS, OBC SC-ST से सामान्य वर्ग तक अंतिम कटऑफ
नीचे देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 13, 2025
यह भी पढ़ें - यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट जारी, जानें EWS, OBC SC-ST से लेकर सामान्य वर्ग का अंतिम कटऑफ कितना रहा