दंगाई बिना लाठी-डंडे के नहीं मानेंगे...सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर कांग्रेस और ममता पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2717889

दंगाई बिना लाठी-डंडे के नहीं मानेंगे...सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर कांग्रेस और ममता पर साधा निशाना

CM Yogi News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में पश्चिम बंगाल में दंगों को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. कांग्रेस सपा और टीएमसी दंगों पर चुप हैं. मुख्यमंत्री दंगाइयों को शांति दूत बता रही हैं.

 

up cm yogi adityanath
up cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में दंगों को लेकर कांग्रेस, सपा और टीएमसी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और वहां की स्थिति पर मुख्यमंत्री चुप हैं.  वो दंगाइयों को शांतिदूत बता रही हैं, लेकिन लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. सेकुलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की छूट दे रखी है. वहां के लोगों की आपने पीड़ा सुनी होगी लेकिन मुर्शिदाबाद के दंगों पर कांग्रेस मौन है और टीएमसी मौन है.

सीएम योगी ने कहा, यह लोग धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. बांग्लादेश के अंदर जो हुआ, उसका बेशर्मी के साथ समर्थन कर रहे हैं. अगर उन लोगों को बंगलादेश अच्छा लगता है तो उनको बांग्लादेश ही चले जाना चाहिए. ऐसे लोग भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हैं. उन्होंने वक्फ संशोधन बिल्कुल लेकर भी विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया मुख्यमंत्री आज हरदोई के रुइयागढ़ी गांव में राजा नरपत सिंह विजय दिवस स्मृति समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने करीब 700 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

हरदोई के रुइयागढ़ी गांव में बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, आप याद करिए 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था. पूरा मुर्शिदाबाद पिछले एक सप्ताह से जल रहा है, लेकिन वहां सरकार मौन है. बहनों भाइयों इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए. अदालत ने वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया. वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए कदम उठाया और वहां पर केंद्रीय बल वहां तैनात हैं तो आपने वहां की पीड़ा सुनी होगी. कांग्रेस भी मुर्शिदाबाद के दंगों पर कांग्रेस मौन है. समाजवादी पार्टी और टीएमसी खामोश है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आभारी हैं. इन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम पारित करके गरीबों की जमीनों पर सार्वजनिक जमीनों पर पड़ने वाली डकैती पर लगाम लगाने का काम किया है. अब ये जमीन जो वापस आएंगी, उससे गरीब बहनों और भाइयों के लिए हॉस्पिटल और स्कूल विश्वविद्यालय बनेंगे.

सीएम योगी ने कहा, निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में लैंड बैंक बनेगा लेकिन जमीन पर किसी को कब्जा करने गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी. ये लोग परेशान हैं, जमीन के नाम पर जो लूट थी वो रुकने वाली है और उसमें इन लोगों को परेशानी है. परेशानी इस बात की है कि अब गुर्गे खाली हो जाएंगे, जो पहले जनता को लूटते थे. इनको भय है कि इनके द्वारा पाले गए ये गुर्गे कहीं भस्मासुर हुए तो कहीं इन्हीं को न लूटने लग जाएं.  इन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है. भय के कारण जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, लेकिन गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है हमें देश के संविधान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बनाए गए संविधान पर विश्वास करना है.

TAGS

Trending news

;