Congress District President: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस अब सिर्फ चेहरों की अदला-बदली नहीं कर रही, बल्कि संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी में है. कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों ने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात की.
Trending Photos
UP congress:विशाल रघुवंशी/ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यूपी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के साथ मुलाकात की. राहुल गांधी ने 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. दिल्ली के इंदिरा भवन में आयोजित सभी जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों की बैठक में वर्ष 1970 की तर्ज पर संगठन को सक्रिय करने और सियासी रणनीति बनाने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान में रखना होगा कि बीजपी के दुष्प्रचार और उसके द्वारा चुनाव को प्रभावति करने के लिए अपनाए जा रहे हथकंड़ों से निपटने के लिए मजबूत संगठन चाहिए. कांग्रेस नेता ने पांच परतों में जिले का संगठन तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
राहुल गांधी ने दिया गुरुमंत्र
शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने गुरुमन्त्र दिए.मुलाकात में उन्हें चुनाव जीतने और संगठन पर पकड़ बनाए रखने के टिप्स दिए. कांग्रेस के जिलाध्यक्षों और शहर अध्यक्षों को दिल्ली से सियासत की ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है. उन्हें संगठनात्मक का कौशल सिखाया गया तो वहीं सोशल मीडिया पर वार करने का भी सलीका सिखाया गया है. भरोसा दिया गया कि उन्हें उम्मीदवार तय करने का अधिकार मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों से परिचय जाना. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला और शहर अध्यक्ष स्तर से तय किए गए उम्मीदवारों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
जिला स्तर पर मिलेगा मौका
राष्ट्रीय और प्रदेश मुख्यालय की तरह की जिला स्तर पर भी पंचायत और विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार चयन के लिए कमेटी बनेगी. दिल्ली के इंदिरा भवन में आयोजित सभी जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों की बैठक में वर्ष 1970 की तर्ज पर संगठन को सक्रिय करने और सियासी रणनीति बनाने पर जोर दिया गया. राहुल गांधी ने कहा कि जिला व शहर अध्यक्षों का हौंसला बढाया जाए.
जिलाध्यक्ष अपनी कमेटी बनाने के लिए स्वतंत्र
जिला स्तर की कमेटी से आने वाले उम्मीदवार के नाम परिवर्तन करते समय उनकी सहमति ली जाएगी और तर्क भी दिया जाएगा. बाहरी के बजाय कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में भीड़तंत्र के बजाय जनता के मुद्दे को लेकर जुझारूपन दिखाने वाले कार्यकर्ताओं की जरुरत है. जिलाध्यक्ष अपनी कमेटी बनाने के लिए स्वतंत्र हैं. उनके भी कामकाज का आकलन हर तीन महीने में किया जाएगा. जो जिलाध्यक्ष छह महीने में ठीक से कार्य नहीं करेगा तो उसको पद से हटा दिया जाएगा. ऐसे लोगों को भी टारगेट किया जाएगा जो बीजेपी सहित दूसरे दल से निरंतर संपर्क में रहेंगे.
हर ब्लॉक में कार्यालय
बैठक के दौरान तय किया गया कि कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कार्यालय खोलेगी. जिन जिलों में अभी तक कोई ऑफिस नहीं है, वहां भी इंतजाम किया जाएगा. ब्लॉक कमेटी के सदस्य आपस में एक-एक दिन कार्यालय में बैठेंगे और सुनवाई भी करेंगे.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!