Kanpur Accident: रोडवेज बस ने 3 को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1032592

Kanpur Accident: रोडवेज बस ने 3 को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

जानकारी के मुताबिक, यह रोडवेज बस इटावा से कानपुर नगर जा रही थी और अकबरपुर कोतवाली के पास कुंभी गांव से लगे हाईवे पर यह हादसा हुआ. हादसे में मरने वाले तीनों शख्स को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया था...

Kanpur Accident: रोडवेज बस ने 3 को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

कानपुर: उत्तर प्रदेश का कानपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर तेज रफ्तार के कहर ने एक साथ तीन जानें ले लीं. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रोड पर 3 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Mulayam Singh Birthday: कार्यकर्ताओं ने की दीर्घायु की कामना, चाचा शिवपाल को लेकर भी मांगी ये दुआ

पुलिस ने मृतकों को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, यह रोडवेज बस इटावा से कानपुर नगर जा रही थी और अकबरपुर कोतवाली के पास कुंभी गांव से लगे हाईवे पर यह हादसा हुआ. हादसे में मरने वाले तीनों शख्स को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया था. 

बस ड्राइवर मौके से फरार
बता दें, रात के सन्नाटे में तेज रफ्तार से बस चलाने वाला चालक इस हादसे के बाद से फरार है. वहीं, हादसे में मरने वालों के अलावा और कोई भी उस सड़क पर नहीं था. फिलहाल पुलिस अब बस चालक की तलाश में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

WATCH LIVE TV

TAGS

Trending news

;