सावन के दूसरे सोमवार में काशी विश्वनाथ के होंगे दिव्य दर्शन, महादेव का भव्य श्रृंगार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2848303

सावन के दूसरे सोमवार में काशी विश्वनाथ के होंगे दिव्य दर्शन, महादेव का भव्य श्रृंगार

Kashi Vishwanath Mandir Varanasi: सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है. इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के गौरीशंकर स्वरूप का विशेष  श्रृंगार किया जाएगा.

 

Kashi Vishwanath Mandir Varanasi
Kashi Vishwanath Mandir Varanasi

Kashi Vishwanath Mandir Varanasi: सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का गौरी-शंकर (शंकर-पार्वती) स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया जाएगा. महादेव के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन का सौभाग्य कांवड़ियों के साथ आम श्रद्धालुओं को भी मिलेगा. वहीं, सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा के स्वरूप का श्रृंगार हुआ था. 

सीएम योगी जाएंगे वाराणसी 
सावन के हर सोमवार को बाबा के विभिन्न स्वरूपों का श्रृंगार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी का दौरा कर गुरुवार को निर्देश दिया था कि कांवड़ियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को देवाधिदेव महादेव के गौरी शंकर (शंकर पार्वती) स्वरूप का श्रृंगार होगा. श्री विश्वेश्वर के भक्त बाबा के इस विशेष स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे. बाबा के प्रिय श्रावण मास के दौरान महादेव के दर्शन का सोमवार को विशेष महत्व होता है, जो शिव भक्तों के लिए फलदायी होता है. 

सोमवार को विशेष स्वरूपों का श्रृंगार होगा 
सोमवार को बाबा के विशेष स्वरूपों का श्रृंगार किया जाता है. तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को भगवान शंकर का अर्धनारीश्वर रूप और चौथे सोमवार (4 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार होगा. 9 अगस्त को पूर्णिमा के शुभ अवसर पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार होगा. श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा के स्वरूप का श्रृंगार हुआ था. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट बिछाकर पुष्प वर्षा होगी. धाम में भक्तों की सुविधा, सुगम दर्शन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. 

1500 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी तैनात 
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि गंगा में सुरक्षा और बचाव के लिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की कई टीम तैनात है. आकाश से निगहबानी के लिए आठ ड्रोन पेट्रोलिंग करते रहेंगे. वहीं, टीथर्ड ड्रोन नजर रखने के लिए लंबी उड़ान भरेगा. 200 सीसीटीवी कैमरे भी हर गतिविधि की रिपोर्ट देते रहेंगे. पुलिस आयुक्त ने बताया कि 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम 24 घंटे तैनात रहेगी. 20 से अधिक मोटर साइकिल दस्ते सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे. लगभग 1,500 से अधिक पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news

;