Varanasi Aaj Ka Mausam: यूपी में इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. ऐसे में जानिए आज वाराणसी में मौसम कैसा रहने वाला है?
Trending Photos
Varanasi Weather Alert: काशी में अब मानसून का असर दिख रहा है. जिसके चलते सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे शहर का पारा 32 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 30 घंटे की बात करें तो इस दौरान काशी में 10 मिमी बारिश दर्ज किया गया है. बारिश होने से काशी का मौसम सुहाना बना हुआ है. हालांकि, बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो रविवार को गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले सुबह करीब 5 बजे करीब एक घंटे तक बारिश हुई. इसके बाद शाम करीब 5 बजे आसमान में काले घने बादल छाए दिखे. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बारिश के लिए सिस्टम अनुकूल है. ऐसे में तेज बारिश की उम्मीद है.
जानें तापमान कैसा रहा?
अब अगर तापमान की बात करें तो शनिवार को वाराणसी में मानसून की बारिश शुरू हो गई है, जिससे यहां के तापमान में भारी गिरावट आई है. काशी में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों में सिर्फ 4.4 डिग्री का अंतर रह गया है. काशी में आर्द्रता का प्रतिशत करीब 90 फीसदी से ऊपर रही.
यह भी पढ़ें: UP Rain: सावधान: बुंदेलखंड से लेकर पश्चिमी यूपी में 'भारी बारिश' का येलो अलर्ट, सोनभद्र में आफत की बरसात