Hema Malini Dance Video: पूर्व अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को 'तिरोभाव' उत्सव के तहत राधा रमण लाल जी के रास स्थल पर नृत्य प्रस्तुति दी. 76 वर्ष की उम्र में हेमा मालिनी की 30 मिनट की नृत्य प्रस्तुति देख लोग उनकी तारीफ किये बगैर नहीं रह सके. इतनी उम्र में भी हेमा मालिनी का ये डांस न केवल बहुत सुंदर था बल्कि उनकी एनर्जी का लेवल भी गजब दिखा. इस अवसर पर हेमा मालिनी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यहां नृत्य सेवा करने का अवसर मिला... ऐसा अवसर बहुत कम मिलता है, मुझे बहुत अच्छा लगा."