नागेन्द्र मणि त्रिपाठी/गोरखपुर: गोरखपुर में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद अपनी सास पर हमला कर दिया. बहू ने सास को थप्पड़ों और मोबाइल से इतना पीटा कि बेचारी बुजुर्ग महिला की आंख से खून आने लगा. बुजुर्ग की आंख में ऑप्रेशन का लैंस से टूट गया जिसे एम्स के डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से निकाला. वहीं बुजुर्ग महिला को लगभग इस घटना के बाद हफ्ते भर अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.