Owaisi on Mukhtar Death: वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी ने माफिया डान मुख्तार अंसारी को शहीद बता दिया. असुदुद्दीन ओवैसी ने मंच से अपने भाषण में कहा कि मुख्तार अंसारी मरा नहीं शहीद हुआ था उसे जेल में जहर देकर मारा गया.