Kedarnath Yatra: एक हफ्ते में ही केदारनाथ धाम में नया रिकॉर्ड बन गया है. केदारनाथ में आठ दिनों में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा दो लाख के पार हो गया है. बाबा के धाम में आठ दिन में रिकॉर्ड 215930 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए हैं. हेली, घोड़ा, खच्चर एवं डंण्डी-कण्डी के माध्यम से लगभग 61,155 तीर्थ यात्रियों ने किये दर्शन किए है. वीडियो देखें