Ayodhya Ram Mandir: अखिल भारतीय मांग समाज के राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दान की है. इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि इसका उपयोग गर्भ गृह की सफाई के लिए किया जाए. चांदी की झाड़ू का वजन 1.751 किलोग्राम है. वीडियो देखें...