Ravi Kishan Video: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छह महीने लोकसभा चुनाव में जब 42 सीटें अखिलेश जीते थे, तब चुनाव आयोग सही था और आज वो मर गया. ये लोग संसद में कफन लेकर आए हैं. राजनीति इतनी ओछी हो गई है. जनता सब समझती है, जनता हर बात का जवाब देती है