Haridwar Video: हरिद्वार में वन्यजीवों का रिहायशी इलाकों में आना अब आम होता जा रहा है. ताजा मामला कनखल क्षेत्र का है, जहां जंगल से एक विशाल हाथी अचानक कॉलोनी में घुस आया. इसी दौरान, नशे में धुत एक व्यक्ति हाथी के सामने बेखौफ घूमता नजर आया. नजारा वहां मौजूद लोगों के लिए बेहद डरावना था, लेकिन गनीमत रही कि हाथी ने व्यक्ति पर हमला नहीं किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.