चमोली भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग नीति मलारी हाईवे तपोवन से आगे सालधार के समीप चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया , गनीमत रही कि उस समय यहां से नही गुजर रहा था। फिरलहाल कोई जान - माल का नुकसान नहीं भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग BRO के अधीन है, यह एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है ,मार्ग को सुचारु करने का काम किया जा रहा है लगातार जिस तरीके से पहाड़ों में लैंडस्लाइड की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है , वही एक ताजा तस्वीर के नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला ,चट्टान टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया और धुंध का गुब्बार पूरे क्षेत्र में फैल गया,