Kaushambi/Ali Mukta: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र में लोग हाईवे पर बिखरे 500-500 के नोट लूटते दिखाई दिये. दरअसल यहां दो लुटेरो ढाबे पर कुछ खाने पीने रुके एक व्यापारी से नोटों से भरे दो बैग लेकर भाग निकले, एक बैग से बहुत सार नोट सड़क पर गिर गए जिन्हें लूटने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई. व्यापारी के बैगों में 20 लाख रुपये थे.वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.