Kedarnath Dham Video: केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुलेंगे. कपाट खुलने से पूर्व श्री केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया जा रहा है. 2 मई से भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे. 30 अप्रैल से उत्तराखंड में प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. तैयारियों को पूरा कराने का वीडियो सामने आया है. केदारनाथ धाम में इस बार यात्रियों को लंबी लाइन में न लगना पड़े, इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा और यात्री टोकन में दिए गए समय के अनुसार ही दर्शन कर पाएंगे.