Horoscope 2024 for All Zodiac Signs: आने वाला साल 2024 न्याय और कर्मों के फलदाता शनिदेव का साल होगा. इस वीडियो में प्रख्यात ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी बता रहे हैं कि 2024 में किन राशियों पर शनिदेव का कृपा बरसेगी और किन का होगा बंटाधार. हां लेकिन अगर आपने राशिनुसार ये खास उपाय कर लिये तो आपके बिगड़े काम भी बन जाएंगे.