Haridwar Video/करन खुराना: हरिद्वार की रोशनाबाद जेल से करीब चार महीने पहले फरार प्रवीण वाल्मीकि का 50 हजार का इनामी गर्गा मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. रामलीला देखने के दौरान फरार हुए रोशनाबाद जेल से दो कैदी फरार हो गए थे.