Seema Haider Video: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. सीमा-सचिन को पिछले दिनों एक बेटी हुई थी. सीमा हैदर ने अब बच्ची का नामकरण किया है. सीमा और सचिन ने बच्ची का नाम भारती मीणा रखा है. सीमा हैदर ने अपनी बेटी के नाम को लेकर कहा, "बहुत सारे लोगों के सुझाव के बाद यह नाम रखा गया है. मैंने अपनी बेटी का निकनेम मीरू या मीरा रखा है. मीरा श्रीकृष्ण की भक्त थीं. मैं चाहती थीं कि लड़की होगी तो मैं उसे इसी नाम से बुलाऊंगी, लेकिन बहुत लोगों और पंडित जी ने भारती नाम सुझाया. इसलिए मैंने अपनी बच्ची का ऑफिशियल नाम भारती मीणा रखा है और उसका निक नेम मीरू या मीरा रखा है. बता दें कि इससे पहले सीमा के 4 बच्चे उसके पहले पति गुलाम हैदर के हैं.