Kedarnath Dham Kapat: भोले बाबा के भक्तों का इंतजार आज खत्म हो गया. बाबा केदारनाथ थाम के कपाट आज, 2 मई को पूरे विधि-विधान के साथ खुल गए हैं.पहले दिन बाबा केदार के दर्शन करने के लिए जन सैलाब उमड़ा है. इससे पहले मंदिर को फूलों से सजाया गया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ पहुंचे. चार धाम यात्रा को लेकर भी श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा है. इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी तैयारियों को पुख्ता किया.कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालु 'हर हर महादेव' के जयकारों के साथ धाम पहुंचे. कपाट खुलने के साथ ही बाबा की नगरी बम-बम भोले के नारों से गूंज उठी. भक्त छह महीने तक दर्शन कर सकेंगे.