Rishikesh Viral Video: ऋषिकेश में गुरुवार को रिवर रॉप्टिंग के दौरान एक पर्यटक बोट से गिर गया और लहरों में बहने लगा. लेकिन राफ्टिंग गाइड ने बहादुरी और तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही रस्सा फेंका और फिर पानी में कूदकर युवक की जान बचाई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.