Lalitpur/Amit Soni: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कोर्ट परिसर में उस समय हंगामा मच गया ,जब एक महिला और उसके ससुरालीजन दहेज उत्पीड़न मामले की तारीख पर पहुंचे थे. महिला और उसके जेठ सहित ससुराल पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. महिला ने बाइक पर बैठे अपने जेठ और ससुराल पक्ष के एक अन्य युवक को जमकर चप्पलों से पीटा. यह सब देखकर मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.