Naina Devi Mandir: 25 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण अष्टमी मेले को लेकर शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर की भव्य सजावट पंजाब के खन्ना से आए 22 कारीगर कर रहे है. सजावट में विदेशी फूल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
Trending Photos
Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रावण अष्टमी मेले को लेकर तैयारियां जोड़ो शोरों पर हैं. जहां एक ओर श्रावण मेले के दौरान पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठों का रूख करते हैं तो वहीं इन शक्तिपीठों को फूल मालाओं व रंग बिरंगी लाइटों से सजाने का काम जोरों पर हैं.
वहीं बात करें बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर की तो माता रानी के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों व लड़ियों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं इस मंदिर परिसर की सजावट का कार्य पंजाब के खन्ना से आए 22 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है जो बीते 8 दिनो से मंदिर की भव्य सजावट में लगे हुए हैं.
वहीं खन्ना के श्रद्धालुओं का कहना है कि शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर को सजाने के लिए देश के कोने-कोने सहित विदेशी फूल भी मंगवाए गए हैं और विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से माता रानी के दरबार को सजाया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि 24 जुलाई की शाम तक मंदिर परिसर को पूरी तरह से सजा दिया जाएगा और श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत के साथ ही मंदिर आने वाले श्रद्धालु माँ नैनादेवी के दरबार की सजावट देख काफ़ी खुश नजर आयेंगे और श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में रंग जायेंगे.
गौरतलब है कि शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में 25 जुलाई से 5 अगस्त तक श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन किया जाना है और हर वर्ष की भांति इस साल भी देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है जिसे देखते हुए जिला, पुलिस प्रशासन व मंदिर न्यास ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली है.
श्रावण मेले के दौरान कोला वाला टोबा से लेकर मंदिर परिसर तक 9 सेक्टर्स में जहां 1200 पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान व महिला पुलिस सहित 300 वॉलेंटियर्स तैनात रहेंगे तो साथ ही सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए चप्पे चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी.