आरट्रैक शिमला ने कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2855151

आरट्रैक शिमला ने कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया

Shimla News: इस तीन दिवसीय समारोह का औपचारिक उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आरट्रैक, शिमला ने एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम में किया. कार्यक्रम में रक्षा बलों की गौरवशाली परंपराओं और राष्ट्रभक्ति की भावना को विशेष रूप से दर्शाया गया.

आरट्रैक शिमला ने कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया

Shimla News(संदीप सिंह): सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक), शिमला मुख्यालय द्वारा 26वें कारगिल विजय दिवस को 25 से 27 जुलाई तक पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया. यह आयोजन कारगिल युद्ध 1999 में भारत की ऐतिहासिक विजय को श्रद्धांजलि देने और सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

इस तीन दिवसीय समारोह का औपचारिक उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आरट्रैक, शिमला ने एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम में किया. कार्यक्रम में रक्षा बलों की गौरवशाली परंपराओं और राष्ट्रभक्ति की भावना को विशेष रूप से दर्शाया गया.

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

कारगिल युद्ध के वीर योद्धाओं की असाधारण बहादुरी और जीवन गाथाओं को एक विशेष प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. दर्शकों ने युद्ध की जमीनी सच्चाइयों और वीरता की जीवंत झलकियों को देखा.

ऐतिहासिक गेटी थिएटर के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित संगीत संध्या ने श्रोताओं के दिलों में गर्व, आस्था और राष्ट्रप्रेम की भावना भर दी.

युद्ध में भाग लेने वाले कारगिल युद्ध के दिग्गजों को सम्मानित किया गया.उनकी सेवा और बलिदान को सम्मानित करते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का संदेश दिया गया.

ऑपरेशन सिंदूर और कारगिल विजय दिवस से संबंधित प्रभावशाली वीडियो क्लिप्स का प्रदर्शन किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को राष्ट्र की रक्षा के लिए की गई कुर्बानियों की सजीव अनुभूति हुई।

प्रतिभागियों की भागीदारी

समारोह में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, युद्ध के दिग्गज, विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र, एनसीसी कैडेट, और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. सभी ने सशस्त्र बलों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट किया.

संकल्प की पुनः पुष्टि:

सेना प्रशिक्षण कमान ने इस अवसर पर राष्ट्र की सेवा में समर्पित कारगिल के वीरों द्वारा दर्शाई गई प्रतिष्ठा, वीरता और मूल्यों को बनाए रखने के अपने संकल्प को दोहराया. यह कार्यक्रम भारतीय सेना के उस अदम्य जज़्बे और बलिदान की गूंज बनकर सामने आया, जिसने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की.

Trending news

;