मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में सिराज में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ हुई घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपदा जैसे संवेदनशील समय में भी भाजपा राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, जो निंदनीय है.
Trending Photos
Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सिराज में कैबिनेट मंत्री जगत नेगी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगे का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. भाजपा घटिया राजनीति कर रही है.
उन्होंने कहा कि पूरी घटना और तिरंगे के अपमान के संबंध में जगत सिंह नेगी के साथ बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता इन दिनों दिल्ली में जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं. अच्छा होता अगर पहले भी आपदा राहत मदद के लिए भाजपा ने केंद्र सरकार से मदद मांगी होती.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर काम किया, जबकि भाजपा ने राजनीति की. भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करना चाहिए और तिरंगे का सम्मान करना चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, लगातार चार दिन तक आयोजित की जा रही मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा है. हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा की जाएगी. बैठक में आपदा पैकेज और विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर निर्णय समेत कई फैसले लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. हर प्रभावित तक मदद पहुंचाई गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को वनभूमि पर प्रभावितों के लिए मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल का पक्ष रखना चाहिए.