जिला ऊना के नगर पंचायत मैहतपुर बसदेहड़ा में पिछले कल रात एक व्यक्ति के नाले में गिरने से लापता हो गया तेज बारिश होने के कारण नाले में पानी का वहाव ज्यादा था जिसके बाद इसकी सूचना नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजू बाला को दी गई.
Trending Photos
Una News(राकेश माल्हि): जिला ऊना की नगर पंचायत मेहतपुर बसदेहड़ा में बीती रात एक व्यक्ति नाले में गिर गया था, जिसके बाद से वह लापता था। लगातार तेज बारिश के चलते नाले में पानी का बहाव अत्यधिक तेज हो गया था, जिससे व्यक्ति बहकर दूर तक चला गया.
सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू बाला तुरंत मौके पर पहुंचीं और जिला प्रशासन को सूचित किया. इसके बाद पुलिस और फायर विभाग की टीमों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला.
आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान रेलवे लाइन के पास नाले में फंसा हुआ शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (पुत्र श्री मुकवाल सिंह), उम्र 63 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 4, नगर पंचायत मेहतपुर बसदेहड़ा के रूप में हुई है.
नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू बाला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव कुछ किलोमीटर दूर बहकर पहुंचा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अगर आप इसे स्थानीय अखबार या प्रशासनिक रिपोर्टिंग के लिए और संक्षेप में चाहते हैं, तो मैं उसका भी संस्करण बना सकता हूं.