Chamba Cloudburst: चंबा जोत मार्ग पर डुगली में बादल फटने से मचा हड़कंप, सड़क बनी नदी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2863636

Chamba Cloudburst: चंबा जोत मार्ग पर डुगली में बादल फटने से मचा हड़कंप, सड़क बनी नदी

चंबा जोत मार्ग पर स्थित डुगली क्षेत्र में शुक्रवार को बादल फटने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. अचानक तेज बारिश के चलते सड़क किनारे बह रहे नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे मुख्य सड़क जलमग्न हो गई और कई वाहन बीच रास्ते में फंस गए.

Chamba Cloudburst: चंबा जोत मार्ग पर डुगली में बादल फटने से मचा हड़कंप, सड़क बनी नदी

Chamba Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार को चंबा जोत मार्ग पर स्थित डुगली गांव में बादल फटने की गंभीर घटना सामने आई. इस हादसे में सड़क किनारे बहने वाले नाले का जलस्तर अचानक बहुत अधिक बढ़ गया, जिससे मुख्य सड़क नदी का रूप ले बैठी. मूसलाधार बारिश के चलते भारी मात्रा में पानी और मलबा सड़क पर बह आया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

घटना के समय कई वाहन वहां से गुजर रहे थे, जिनमें से एक वाहन पानी के बीच फंस गया, जिसमें तीन लोग सवार थे. तेज बहाव और जलभराव के चलते स्थिति काफी खतरनाक और डरावनी बन गई. आसपास मौजूद लोगों और प्रशासन की मदद से काफी कड़ी मशक्कत के बाद इन तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में जलप्रलय जैसी स्थिति बन गई थी. पानी के तेज बहाव और मलबे ने सड़क को पूरी तरह से ढक लिया था. इस भयावह नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इलाके में दहशत का माहौल है.

प्रशासन ने मौके पर मशीनरी भेजकर सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, हालांकि क्षेत्र में मौसम अभी भी खराब बना हुआ है. लोगों को नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है. यह घटना एक बार फिर हिमाचल में मानसूनी आपदाओं की गंभीरता को उजागर करती है, और यह चेतावनी देती है कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सजग रहना अब बेहद जरूरी हो गया है.

TAGS

Trending news

;