मंडी में बादल फटने से तबाही: तीन की मौत, दो अभी भी लापता; 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दबीं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2859689

मंडी में बादल फटने से तबाही: तीन की मौत, दो अभी भी लापता; 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दबीं

मंडी जिले के जेल रोड इलाके में सोमवार सुबह करीब 4 बजे बादल फटने की भीषण घटना ने भारी तबाही मचाई. घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं.

मंडी में बादल फटने से तबाही: तीन की मौत, दो अभी भी लापता; 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दबीं

Mandi Cloudburst(नितेश सैनी): जिला मंडी के जेल रोड इलाके में सोमवार सुबह करीब 4 बजे बादल फटने की भीषण घटना सामने आई है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं. सभी मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बादल फटने के कारण भारी मलबा आसपास के रिहायशी इलाकों में घुस गया. 

कई घर इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश के बीच अचानक मलबा आया और लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घरों की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की. राहत की बात यह रही कि कुछ लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया और कुछ लोगों को घरों की खिड़कियां तोड़ बाहर निकाला गया.

50 से ज्यादा गाड़ियां दबीं, NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी:
प्रशासन के अनुसार, करीब 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दबी हुई हैं. एनडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. लगातार हो रही तेज बारिश राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है.

संचार और बिजली सेवा प्रभावित:
प्रभावित क्षेत्र में बिजली और संचार सेवाएं भी ठप हो गई हैं. इन्हें बहाल करने के प्रयास जारी हैं। घटना के बाद पूरे मंडी शहर में दहशत का माहौल है.

उपायुक्त की अपील, अफवाहों से बचें, सहयोग करें:
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि स्थिति बेहद चिंताजनक है और क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में पूरा सहयोग दें.

Trending news

;