हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में आने वाले पर्यटकों को आश्वस्त किया है कि वे बिना डर के हिमाचल आ सकते हैं.
Trending Photos
Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके बाद से ही प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. मानसून के बाद हिमाचल में पर्यटकों की आमद पर भी असर पड़ा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों से हिमाचल बिना डरे आने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने मानसून को लेकर तैयारी पूरी कर रखी है. पर्यटक बिना डरे हिमाचल आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2023 में भी जब मानसून में नुकसान हुआ था, तो उस समय भी हजारों पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया था. मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और शहरों में घूमने के लिए आएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तिब्बत बॉर्डर पर शिपकी ला में भी सैलानियों के आमद बढ़ी है.
वहीं, भाजपा की ओर से मनाए जा रहे संविधान हत्या दिवस पर मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना कांग्रेस ने की और संविधान को लागू किया गया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो संविधान को तोड़ते हैं, वे आज संविधान हत्या दिवस मना रहे हैं.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिभा सिंह के अध्यक्ष पद पर बने रहने की वकालत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभा सिंह ने अध्यक्ष रहते हुए अच्छा काम किया है. यदि उन्हें ही अध्यक्ष बनाया रखा जाए, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.