हिमाचल में राज्यपाल-मुख्यमंत्री के बीच रार! CM सुक्खू बोले- संवैधानिक पद पर रहकर ऐसी बयानबाजी शोभनीय नहीं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2858315

हिमाचल में राज्यपाल-मुख्यमंत्री के बीच रार! CM सुक्खू बोले- संवैधानिक पद पर रहकर ऐसी बयानबाजी शोभनीय नहीं

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आमने-सामने नज़र आ रहे हैं. दोनों के बीच ठनी हुई नज़र आ रही है.

हिमाचल में राज्यपाल-मुख्यमंत्री के बीच रार! CM सुक्खू बोले- संवैधानिक पद पर रहकर ऐसी बयानबाजी शोभनीय नहीं

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच जुबानी टकराव खुलकर सामने आ गया है. प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या को लेकर राज्यपाल द्वारा की गई तीखी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए इस प्रकार की बयानबाजी शोभा नहीं देती.

राज्यपाल ने क्या कहा?
गुरुवार को राजभवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में नशे से जुड़े मामले 340 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर बार जब नया नशा मुक्ति केंद्र खोलने की बात होती है, राज्य सरकार सिर्फ़ जगह तलाशने की बात कहती है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं करती.

राज्यपाल ने यह भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए काम करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उन्होंने इस दिशा में प्रयास शुरू किए. राज्यपाल के अनुसार, पंचायत स्तर पर नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया
राज्यपाल के इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को संयम बरतना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल का इस प्रकार खुले मंच से सरकार की आलोचना करना अशोभनीय है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे जल्द ही राजभवन जाकर राज्यपाल से इस विषय पर सीधे बातचीत करेंगे.

बढ़ते तनाव के संकेत
यह घटनाक्रम हिमाचल की राजनीति में सरकार और राज्यपाल के बीच बढ़ते तनाव की ओर इशारा करता है. जहां एक ओर राज्यपाल नशे की समस्या पर खुलकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं, वहीं सरकार इसे संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन मान रही है.

Trending news

;