हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जहां शुक्रवार को भारी बारिश का दौर जारी है. तो वही जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिसपा में दोपहर के समय में मशेरन नाले में भयंकर बाढ़ आ गई.
Trending Photos
Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में हालात बिगड़ गए हैं. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के जिस्पा क्षेत्र में दोपहर के समय अचानक मशेरन नाले में भारी बाढ़ आ गई, जिससे मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
तेज बारिश और बाढ़ के चलते बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गया, जिसने न केवल वाहनों की आवाजाही रोक दी, बल्कि आसपास के खेतों में भी मलबा घुस गया, जिससे ग्रामीणों की फसल और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है.
स्थानीय निवासी कर्मा बोध और राज ठाकुर ने बताया कि "अचानक पहाड़ी से तेज आवाजें सुनाई दीं और कुछ ही पलों में नाले में उफान आ गया." नाले में आए मलबे और चट्टानों ने सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया है. लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलकर ऊंचे स्थानों पर शरण ली.
इस आपदा के चलते पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. स्थानीय प्रशासन को स्थिति की जानकारी दे दी गई है.
इस बीच, लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को बाढ़ की सूचना दी है और सड़क बहाली के लिए मशीनरी मौके की ओर रवाना कर दी गई है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए नदी-नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें.
यह घटना एक बार फिर बताती है कि हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदाएं किस हद तक जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं. प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही हालात को काबू में लाकर यातायात और जनसुविधाएं बहाल की जाएंगी.