चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भारी बारिश का कहर, मंडी-कुल्लू मार्ग पर भूस्खलन से यातायात ठप
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2860068

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भारी बारिश का कहर, मंडी-कुल्लू मार्ग पर भूस्खलन से यातायात ठप

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भारी बारिश का कहर जारी है. मंडी-कुल्लू मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन से यातायात बाधित हो गया है. 

 

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भारी बारिश का कहर, मंडी-कुल्लू मार्ग पर भूस्खलन से यातायात ठप

Mandi Landslide(नितेश सैनी): सोमवार रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (एनएच-3) पर मंडी-कुल्लू मार्ग जगह-जगह भूस्खलन की चपेट में आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 3 बजे से हाईवे के कई हिस्सों पर मलबा गिरने और पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. पंडोह पुलिस चौकी के इंचार्ज अनिल कटोच ने बताया कि 4 मील, 6 मील, 9 मील, जागर नाला और ढ़योड के पास बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया. 

सुबह से पीडब्ल्यूडी और कम्पनी प्रबंधन की टीमों द्वारा मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी रहा और मंडी पंडोह मार्ग को वन वे बहाल कर दिया गया था लेकिन सुबह करीब 11 बजे एक बार फिर जोगनी मोड़ के पास पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.

पीडब्ल्यूडी थलोट के सहायक अभियंता प्रवीण तलवार नें बताया की पीडब्ल्यूडी की मशीनरी मौके पर दोनों तरफ तैनात है और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. पहाड़ी से बार बार पत्थर गिर रहे है जिस कारण रास्ता खोलने में परेशानी हो रही है और यदि मौसम ने साथ दिया तो शाम 4 बजे तक मार्ग को वन-वे ट्रैफिक के लिए खोला जा सकता है.

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व प्रशासन की ओर से जारी ताजा अपडेट जरूर जांच लें.

Trending news

;