हिमाचल कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, मजबूत नेता को अध्यक्ष बनाने पर सहमति
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2869535

हिमाचल कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, मजबूत नेता को अध्यक्ष बनाने पर सहमति

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. सोमवार को दिल्ली में हुई पार्टी की अहम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हिस्सा लिया.

हिमाचल कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, मजबूत नेता को अध्यक्ष बनाने पर सहमति

Shimla News(अंकुश डोभाल): सोमवार को हिमाचल कांग्रेस की अहम बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिस्सा लिया. बैठक में कांग्रेस संगठन के ढांचे और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई है. संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि बैठक में बड़े नेता को अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी है और सरकार-संगठन के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया है. चौहान ने कहा कि राज्य में हिमाचल कांग्रेस का संगठन न होने से प्रतिकूल असर पड़ रहा है. सभी नेता जल्द इस प्रकिया को पूरा करने के लिए एकमत हैं.

माना जा रहा है कि कांग्रेस संगठन में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है, जिसमें नए अध्यक्ष की नियुक्ति शामिल है. आगामी पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकाय चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई. राहुल गांधी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकार और संगठन को मिलकर काम करना होगा और जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता से पूरा करना होगा.

बैठक में सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी मजबूती से लड़ सके. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने बैठक में व्यक्तिगत तौर पर भी बात की और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर आपसी सहमति से निर्णय लेने का निर्देश दिया है. नए अध्यक्ष के नाम पर जल्द ही फैसला हो सकता है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है. संगठनात्मक बदलाव और चुनावी रणनीति पर चर्चा के बाद पार्टी आगामी चुनावों के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेगी.

TAGS

Trending news

;