हिमाचल में जल शक्ति विभाग को 500 करोड़ का नुकसान– उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2841341

हिमाचल में जल शक्ति विभाग को 500 करोड़ का नुकसान– उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल में हाल की प्राकृतिक आपदा से जल शक्ति विभाग को करीब 500 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अनुसार, इसमें सबसे अधिक 200 करोड़ की क्षति मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में हुई है.

हिमाचल में जल शक्ति विभाग को 500 करोड़ का नुकसान– उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से जल शक्ति विभाग को 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा सिराज विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ का नुकसान है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सिराज में आपदा से भारी क्षति हुई है और सरकार पुनर्वास कार्यों में तेजी ला रही है. पानी की स्कीमों को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन केंद्र से भी हिमाचल प्रदेश को आपदा से निपटने के लिए मदद की दरकार है तभी कुछ राहत आपदा प्रभावितों को मिलेगी. 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं उनका दर्द भी जायज है, लेकिन कांग्रेस आपदा में राजनीति नहीं करती है. सरकार आपदा में विधायक या विधानसभा क्षेत्र नहीं देख रही है जहां नुकसान हुआ है वहां मदद पहुंचाई जा रही है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अध्यक्ष किसको बनाना है. यह पार्टी हाई कमान को तय करना है लेकिन संगठन के गठन में देरी नहीं होनी चाहिए. पार्टी हाईकमान को अब शीघ्र संगठन खड़ा कर देना चाहिए.

वहीं, HRTC चालकों-परिचालकों की देनदारियों को लेकर लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC चालकों-परिचालकों की सैलरी और पेंशन समय पर दी जा रही है, लेकिन कुछ वित्तीय देनदारियां लंबित पड़ी हुई हैं. इसे HRTC के MD के साथ बातचीत करके सुलझा लिया जाएगा.

Trending news

;