फ्लैग ऑफिसर हीरानगर, जिला हमीरपुर के निवासी हैं और देवभूमि हिमाचल प्रदेश के गौरवशाली सपूत हैं. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और उनका शानदार करियर हिमाचल प्रदेश और भारतीय नौसेना के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
Trending Photos
Himachal News: वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन, एवीएसएम, एनएम ने 1 अगस्त, 2025 को भारतीय नौसेना के 47वें उप नौसेना प्रमुख (वीसीएनएस) के रूप में कार्यभार संभाला. एक भव्य समारोह में, फ्लैग ऑफिसर ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी.
फ्लैग ऑफिसर हीरानगर, जिला हमीरपुर के निवासी हैं और देवभूमि हिमाचल प्रदेश के गौरवशाली सपूत हैं. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और उनका शानदार करियर हिमाचल प्रदेश और भारतीय नौसेना के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके परिवार में उनकी धर्म पत्नि श्रीमती सरिता वात्स्यायन और उनके दो बच्चे हैं - एक बेटा जिसने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है और एक बेटी जिसने मानविकी में स्नातक किया है. उनके पूरे करियर में उनका परिवार उनके समर्थन का आधार रहा है और भारतीय नौसेना में उनकी सफलता में उनका योगदान रहा है.
तीन दशकों से भी अधिक के विशिष्ट करियर के साथ, वाइस एडमिरल वात्सायन ने विभिन्न कमान, परिचालन और स्टाफ पदों पर कार्य किया है. गनरी और मिसाइल प्रणालियों के विशेषज्ञ, उन्होंने कई अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर सेवा की है और आईएनएस विभूति, आईएनएस नाशक और आईएनएस सह्याद्री सहित कई जहाजों की कमान संभाली है. पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में, उन्होंने अपने असाधारण नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए कई परिचालन तैनाती और अभ्यासों का नेतृत्व किया.
वाइस एडमिरल वात्सायन की रणनीतिक और नीति-उन्मुख भूमिकाओं में संयुक्त निदेशक और कार्मिक निदेशक, नौसेना योजना निदेशक और नौसेना योजना प्रमुख निदेशक शामिल हैं. उन्होंने सहायक नौसेनाध्यक्ष (नीति एवं योजनाएँ), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के उप कमांडेंट और पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी कार्य किया है. हाल ही में, उन्होंने एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन) के उप प्रमुख और एकीकृत रक्षा स्टाफ (नीति, योजना एवं बल विकास) के उप प्रमुख के पदों पर कार्य किया.
फ्लैग ऑफिसर को उनके असाधारण नेतृत्व और सराहनीय सेवा के लिए 2021 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. वीसीएनएस के रूप में, वाइस एडमिरल वात्स्यायन भारतीय नौसेना के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, संगठन के विकास और सफलता को आगे बढ़ाने के लिए अपने विशाल अनुभव और विशेषज्ञता अत्यधिक सहायक रहेगी.