आपदा में केंद्र से मदद मांगने के मामले में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की मुख्यमंत्री को दो टूक. उन्होंने कहा कि केंद्र के सामने मांग रखना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है जयराम ठाकुर की नहीं.
Trending Photos
Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों के लिए जमीन केंद्र नहीं लाएगी और प्रभावितों को बसाने का काम भी प्रदेश सरकार को ही करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नुकसान का जायजा लेकर राहत देगी. इसके लिए केंद्र की टीम प्रदेश में आकर आंकलन कर रही है.
इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी नितिन गडकरी से हिमाचल को अतिरिक्त मदद की मांग की है. राज्यपाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री की इस बात से वह सहमत नहीं हैं कि जयराम ठाकुर भाजपा से हैं, तो केंद्र की भाजपा सरकार के सामने मांग रखें. केंद्र सरकार के समक्ष बात रखने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है, जयराम ठाकुर की नहीं.
राज्यपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे आपदा के विषय पर कोई चर्चा नहीं की. इसके अलावा नौ तोड़ के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि सरकार से संख्या मांगी गई थी, लेकिन अभी तक संख्या नहीं दी गई है.
वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने एक बार फिर प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त की है. राज्यपाल से प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में एक नया रिहैब सेंटर नहीं खोल पा रही है. रिहैब सेंटर खोलने के मामले में केवल जगह तलाश ने की बात सरकार कहती है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में काशी में आयोजित केंद्र के कार्यक्रम नशा मुक्ति युवा विकसित भारत में बहुत शामिल हुए थे, जहां उन्होंने हिमाचल में चलाए जा रहे हैं नशा अभियानों की बात रखी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन प्रदेश में बढ़ते नशे को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने और मांग में कटौती करने के लिए काम करने की जरूरत है.