कसौली दुष्कर्म मामला फिर सुर्खियों में, हरियाणा BJP अध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें, सेशन कोर्ट में केस हुआ रीओपन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2795001

कसौली दुष्कर्म मामला फिर सुर्खियों में, हरियाणा BJP अध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें, सेशन कोर्ट में केस हुआ रीओपन

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे इंसाफ नहीं मिला है और वह इस लड़ाई को जारी रखेगी.

कसौली दुष्कर्म मामला फिर सुर्खियों में, हरियाणा BJP अध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें, सेशन कोर्ट में केस हुआ रीओपन

Solan News(मनुज शर्मा): हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. कसौली में दर्ज दुष्कर्म मामले में शिकायतकर्ता महिला ने केस बंद होने के खिलाफ सेशन कोर्ट में चुनौती दी है. अब इस मामले में दोबारा सुनवाई होगी.

दरअसल, पुलिस द्वारा साक्ष्यों के अभाव में दाखिल की गई कैंसलेशन रिपोर्ट (सीआर) को कसौली कोर्ट ने स्वीकार करते हुए केस बंद कर दिया था. लेकिन दिल्ली निवासी पीड़िता ने इस फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है। मंगलवार को पीड़िता के वकील ने रिवीजन याचिका दायर की, जिस पर अगली सुनवाई की तारीख 5 जुलाई 2025 तय की गई है.

महिला का कहना है कि उसे अब तक न्याय नहीं मिला है और वह अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

गौरतलब है कि पीड़िता ने दिसंबर 2023 में कसौली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जुलाई 2023 में कसौली के एक होटल में मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

अब सेशन कोर्ट में मामला दोबारा खुलने से मोहनलाल बडौली की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Trending news

;