Mandi Landslide: किरतपुर-मनाली फोरलेन भूस्खलन के कारण बंद, हजारों यात्री फंसे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2859893

Mandi Landslide: किरतपुर-मनाली फोरलेन भूस्खलन के कारण बंद, हजारों यात्री फंसे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जारी मूसलाधार बारिश ने फिर से जनजीवन को प्रभावित किया है. बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते किरतपुर-मनाली फोरलेन पर कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.

 

Mandi Landslide: किरतपुर-मनाली फोरलेन भूस्खलन के कारण बंद, हजारों यात्री फंसे

Mandi Landslide(नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते किरतपुर-मनाली फोरलेन पर कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. मंडी जिला मुख्यालय के पास नागचला और मलोरी क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र भारी वाहनों, ट्रकों और बाहरी राज्यों से आई पर्यटक बसों को रोक दिया है. 

स्थिति इतनी गंभीर है कि फिलहाल हल्के वाहनों के लिए भी कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है, जिससे हजारों यात्रियों और पर्यटकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-: मंडी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी हाईवे बंद

मनाली की ओर घूमने निकले सैकड़ों पर्यटक सड़क पर ही 5 से 6 घंटे तक फंसे रहे. पर्यटकों ने बताया कि लगातार बारिश और जगह-जगह लैंडस्लाइड के कारण जान का खतरा बना हुआ है और प्रशासन से उन्हें अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि रास्ता कब तक खुलेगा.

प्रशासन और पुलिस विभाग मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं पुनर्स्थापन कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं. सभी वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने PM मोदी से मुलाकात की, आपदा से हुए नुकसान और नशा मुक्त हिमाचल अभियान की दी जानकारी

 

प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे वर्तमान मौसम परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Trending news

;