सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर उतरी के समीप फिर पहाड़ टूटा. यहां सोमवार सुबह से लैंडस्लाइड जारी है. पहाड़ से बड़ी मात्रा में मालवा सड़क पर आ गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हस्सा पिछले 15 दिनों में चौथी बार टूटा है.
Trending Photos
Paonta Sahib News: सिरमौर जिले में प्राकृतिक आपदा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर उतरी के समीप एक बार फिर पहाड़ टूट गया है. सोमवार सुबह से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है. इस मार्ग पर पिछले 15 दिनों में यह चौथी बार है जब पहाड़ खिसकने की घटना हुई है. पहाड़ टूटने की वजह से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. इस भयावह भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भारी चट्टानों को सड़क पर गिरते देखा जा सकता है — दृश्य इतने डरावने हैं कि देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
इधर, भारी बारिश के कारण बैनर पंचायत के गुमला गांव में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। राहत की बात यह रही कि रविवार को ही मकान से मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया.
वहीं, संगड़ाह क्षेत्र में भी हालात चिंताजनक हैं. संगड़ाह-चाढ़ना रोड पर कड़ियाणा गांव के समीप एक नाले के मलबे में एक प्राइवेट बस फंस गई है. बस का लगभग आधा हिस्सा मलबे में समा चुका है. यह घटना लोगों के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है, क्योंकि ऐसे हालात में किसी भी समय जनहानि हो सकती है.
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ी व भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों से दूर रहें. स्थिति पर नजर रखी जा रही है और राहत कार्यों के लिए टीमें तैनात की गई हैं.