राजा का तालाब का जलस्तर गिरा, विधायक भवानी सिंह पठानिया बोले- जीर्णोद्धार ही है समाधान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2745220

राजा का तालाब का जलस्तर गिरा, विधायक भवानी सिंह पठानिया बोले- जीर्णोद्धार ही है समाधान

भवानी सिंह पठानिया ने बताया कि राजा का तालाब की ऐतिहासिक धरोहर तालाब के तीन चरण में होने वाले कार्य के लिए 2 करोड़ 75 लाख की डीपीआर तैयार की गई है. जिसमें 95 लाख की स्वीकृति हो गई है. 

राजा का तालाब का जलस्तर गिरा, विधायक भवानी सिंह पठानिया बोले- जीर्णोद्धार ही है समाधान

Nurpur News(भूषण शर्मा): नेचुरल जलाशय जब से सूखने लगे हैं। तब से जलस्तर नीचे जाने लग पड़ा है. राजा का तालाब का जलस्तर कभी 140 फीट के करीब होता था. जोकि अब 185 फीट तक पहुंच चुका है। यह उद्धगार राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष ( कैबिनेट रैंक) और स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया ने जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर के कस्बा राजा का तालाब की लगभग दो हेक्टेयर में फैली ऐतिहासिक धरोहर तालाब के जीर्णोद्धार के चल रहे कार्य के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए.

राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवम स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि हम जमीन से पानी तो खूब मात्र में निकाल रहे हैं. परन्तु वाटर को रिचार्ज करने के लिए हमारे प्रयास नाकाफी हैं. अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नेचुरल जलाशयों का जीर्णोद्धार बहुत हद तक जलस्तर को ऊपर लाने में मददगार साबित होता है. 

भवानी सिंह पठानिया ने बताया कि राजा का तालाब की ऐतिहासिक धरोहर तालाब के तीन चरण में होने वाले कार्य के लिए 2 करोड़ 75 लाख की डीपीआर तैयार की गई है. जिसमें 95 लाख की स्वीकृति हो गई है. जब कि क्षेत्र के अन्य पांच तलाबो का भी चरण वाए चरण(चरणबद्ध) जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आस पास की कालोनियों, किचन और बाथरूम के पानी के गिरने से तालाब खराब हुआ है. 

ऐसे में प्रथम चरण में उक्त वेस्ट वाटर को रोककर उसे प्यूरीफाई करना है. फिर तालाब में आधिपत्य जमा चुकी खर पतवार को निकालना है. फिर लेक मैन ऑफ इंडिया के दिए गए सुझावों पर गौर फरमाकर इसका सौंदर्यकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दौरे का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों से तालाब के जीर्णोद्धार के चल रहे कार्य के प्रति राय जानना था. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी विधायक को तालाब के जीर्णोद्धार पर अपने सुझाव देकर अवगत करवाया. 

ज्ञात रहे कि तालाब में आधिपत्य जमा चुकी एलिगेटर बीड्स और जलकुंभी बूटी को जड़ से उखाड़ने का कार्य बीते सप्ताह से युद्धस्तर पर शुरू हो गया चुका है और इसके लिए विभाग पूरी तरह से कमर कस चुका है. विभागीय अधिकारियों ने राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भवानी पठानिया को डेढ़ महीने में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण करने के लिए विश्वास दिलवाया. इस मौके पर जलशक्ति विभाग फतेहपुर के अधिशाषी अभियंता विपिन लूना, सहायक अभियंता अमित रंधावा, कनिष्ठ अभियंता पंकज शर्मा, नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह, पूर्व युवा मोर्चा फतेहपुर कांग्रेस अध्यक्ष जगजीत जग्गू, आदि मौजूद रहे.

Trending news

;