रक्षाबंधन पर भाइयों तक बहनों की राखी पहुंचाएगा डाक विभाग, रियल टाइम ट्रैकिंग और वाटरप्रूफ लिफाफों की सुविधा उपलब्ध
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2868389

रक्षाबंधन पर भाइयों तक बहनों की राखी पहुंचाएगा डाक विभाग, रियल टाइम ट्रैकिंग और वाटरप्रूफ लिफाफों की सुविधा उपलब्ध

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों की राखी समय पर और सुरक्षित रूप से उनके भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने व्यापक तैयारी कर ली है. रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा के साथ अब ग्राहक यह जान सकेंगे कि उनकी राखी कहां तक पहुंची है.

 

रक्षाबंधन पर भाइयों तक बहनों की राखी पहुंचाएगा डाक विभाग, रियल टाइम ट्रैकिंग और वाटरप्रूफ लिफाफों की सुविधा उपलब्ध

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर भाइयों तक बहन की राखी पहुंचने के काम में  डाक विभाग रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा दी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा रहा है. इसके लिए डाक विभाग ने मेल मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया है. रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा से ग्राहक राखी कहां तक पहुंची इसकी लोकेशन का पता लगा सकता है. 

डाक विभाग वाटरप्रूफ कलरफुल लिफाफे में राखी को सुरक्षित भाइयों तक पहुंचाने के कार्य में जुट गया है. आर्मी में तैनात जवानों तक बहन की राखी डाक विभाग के माध्यम से भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डाक विभाग की माने तो सुनिश्चित किया जा रहा है समयावधि में भाई तक बहन की राखी पहुंच जाए. रिश्तो को जोड़ने का कार्य डाक विभाग कई वर्षों से करता आ रहा है. इस बार भी काउंटर पर कलरफुल लिफाफे उपलब्ध हैं. ऑर्डिनरी तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेजी जा सकती है. हमीरपुर डाक मंडल के तहत लगभग 370 डाक कार्यालय हैं जहां पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

बता दें कि 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का पर्व हमीरपुर में काफी उत्साह के साथ मनाया जाएगा. कई बहनों के भाई दूर दराज क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन भाइयों तक बहनों की राखी सुरक्षित पहुंच जाए इसके लिए डाक विभाग ने बेहतर प्रबंध किए हैं. डाक विभाग ने ग्राहकों से भी यह अपील की है कि समय से अपनी राखी डाक विभाग के माध्यम से अपने रिश्तेदारों तक भेजें. ग्राहक रियल टाइम ट्रैकिंग के माध्यम से राखी की लोकेशन भी चेक कर सकते हैं.

प्रवर अधीक्षक डाक विभाग मंडल हमीरपुर 
डाक विभाग हमीरपुर मंडल की प्रवर अधीक्षक पवन जोत कौर ने कहा कि डाक विभाग समयबद्ध राखी को भाइयों तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के काउंटर पर ऑर्डिनरी तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. मेल मॉनिटरिंग टीम कार्य में जुट गई है.. डाक विभाग लगभग 150 वर्षों से अपनी सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहा है. रक्षाबंधन के लिए वाटरप्रूफ कलरफुल लिफाफे डाक विभाग के काउंटर पर उपलब्ध करवाए गए हैं. ग्राहक समय से अपनी राखी डाक विभाग के माध्यम से भेज सकते हैं.

TAGS

Trending news

;