हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर एक बार फिर से डरावनी तस्वीरें लेकर सामने आया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हालात बदतर होते जा रहे हैं.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर एक बार फिर से डरावनी तस्वीरें लेकर सामने आया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हालात बदतर होते जा रहे हैं. इस बार सबसे ज्यादा असर हमीरपुर जिले में देखने को मिला है, जहां पिछले 24 घंटों में ही करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में कुल नुकसान 121 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
बारिश से सबसे अधिक असर बुनियादी ढांचे पर पड़ा है। जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए विवरण के मुताबिक़
जल शक्ति विभाग को अब तक का सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा है, जिसकी राशि ₹66 करोड़ आंकी गई है.
लोक निर्माण विभाग (PWD) को ₹51 करोड़ की हानि हुई है.
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEB) को ₹1 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. शिक्षा विभाग की संपत्ति को भी करीब ₹39 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है.
प्राकृतिक आपदा की इस मार में आम लोग भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 9 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. 65 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. 81 गौशालाएं बारिश और भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे पशुधन की सुरक्षा पर भी संकट गहरा गया है.
हमीरपुर के एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के प्रयास लगातार जारी हैं. हालांकि, लगातार हो रही बारिश से इन कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न विभागों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को प्राथमिक सहायता पहुंचाई जा रही है.