हिमाचल के कोटखाई में पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल चार लोग पकड़े जा चुके हैं.
Trending Photos
Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के कोटखाई क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस केस में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
दरअसल, 5 जुलाई को गुम्मा के पास एक कार से 15.61 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसमें रोबिन धीमान नामक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण वित्तीय और तकनीकी साक्ष्य हाथ लगे, जिसके आधार पर तीन अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय राहुल शर्मा (निवासी बंदली प्रेमानगर, कोटखाई), 30 वर्षीय हर्ष धांता (निवासी मगौता कायना, जुब्बल) और 26 वर्षीय अनिकेत ब्रागटा (निवासी गोरली मराओग, चौपाल) के रूप में हुई है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के बढ़ते कारोबार पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है, और आगे भी इस नेटवर्क की गहन जांच जारी है.